हम नहीं जानते कि सीरिया में किस तरह की स्थितियां पैदा होंगी: रूस
रूस के उप विदेश मंत्री सर्गेई रयाब्कोव ने आज कहा कि यह कहना कठिन है कि सीरिया में क्या हालात उत्पन्न होगें और वह अपनी अखंडता बनाये रख सकेगा अथवा नहीं
मास्को। रूस के उप विदेश मंत्री सर्गेई रयाब्कोव ने आज कहा कि यह कहना कठिन है कि सीरिया में क्या हालात उत्पन्न होगें और वह अपनी अखंडता बनाये रख सकेगा अथवा नहीं।
रूस की समाचार एजेंसी इंटरफैक्स ने रयाब्कोव के बयान का हवाला देते हुए जर्मनी के ‘वेल्ले ब्राॅडकास्ट’से यह बात कही। उन्होंने सीरिया के एक अखंड राष्ट्र बने रहने के सवाल पर कहा,“हम नहीं जानते कि सीरिया में किस तरह की स्थितियां पैदा होंगी।”
उल्लेखनीय है कि सीरिया पर अपने नागरिकों पर रासायनिक हमले को लेकर अमेरिका के नेतृत्व में ब्रिटेन और फ्रांस की सेनाओं ने हाल ही में उसके रासायनिक ठिकानों को लक्ष्य करके कई मिसाइल दागीं। पश्चिमी सेनाओं के इस कदम कदम का रूस ,चीन और ईरान समेत कई देशों के घोर आलोचना करते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करार दिया है।