वैक्स फेज-3 : लाभार्थी टीका लगवाने में दिखा रहे उत्साह
कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण में 45 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाने का कार्य गुरुवार को शुरू हुआ;
नई दिल्ली। कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण में 45 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाने का कार्य गुरुवार को शुरू हुआ। राष्ट्रीय राजधानी में बड़ी संख्या में लोगों ने पहली खुराक ली। देश में गुरुवार को कोरोनावायरस से बचाव के लिए राष्ट्रव्यापी टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू हुआ। देश में अब तक छह करोड़ से ज्यादा लोगों ने टीका लगवाई है।
केंद्र सरकार ने कहा कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण करना महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे सबसे असुरक्षित हैं और देश में कोविड-19 से हुई कुल मौतों का 88 प्रतिशत हिस्सा इसी उम्र के लोग रहे हैं।
तीसरे चरण के पहले दिन विभिन्न टीकाकरण केंद्रों के बाहर लंबी कतारें लगी रहीं। लोगों ने या तो पहले से अपने स्लॉट बुक करा लिए या अपराह्न् 3 बजे के बाद केंद्रों पर पहुंचे। देश में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लगभग 34 करोड़ लोग हैं।
लाभार्थियों ने जीवन रक्षक टीके प्राप्त करने बाद के अनुभव के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वे संतुष्ट हैं। केंद्रों में फोटो-बूथों में क्लिक किए गए फोटो को भी लोगों ने देखा।
दिल्ली के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक 200 से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया, जबकि लगभग 500 लोगों को 3 बजे तक टीका लगाया गया, जिसमें दूसरी खुराक लेने वाले लोग भी शामिल थे।
आरएमएल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राणा ए.के. सिंह ने आईएएनएस को बताया कि लोग टीकाकरण के लिए बहुत उत्साहित हैं। अस्पताल ने टीकाकरण की पूरी तैयारी कर ली है।
उन्होंने कहा, "हमने किसी भी आपातस्थिति से निपटने के लिए टीकाकरण केंद्र में आईसीयू बिस्तर भी लगाए हैं। आरएमएल अस्पताल ने अब तक लगभग 16,000 लोगों को टीका लगाया है।"
आरएमएल अस्पताल में कार्यरत डॉ. ऋषि ने आईएएनएस को बताया, "मेरी जानकारी के अनुसार, दोपहर 2.30 बजे तक 400 से अधिक लोगों को टीका लगाया गया है। इसमें वे लोग भी शामिल हैं, जिनकी दूसरी खुराक थी।"
उन्होंने कहा, "किसी को भी अब तक किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा है। किसी को पंजीकरण में कोई समस्या नहीं है। लोग पहले ही पंजीकरण कराकर आ रहे हैं।"