महिला अस्पताल की पुरानी इमारत में बनेगा गोदाम
पोलियो, रैबीज की वैक्सीन के लिए अब सरकारी अस्पतालों में दिक्कत नहीं आएगी और न ही मरीजों को परेशानी होगी। इसके लिए गाजियाबाद में डीवीएस स्टोर बनाने की कवायद जारी है;
गाजियाबाद। पोलियो, रैबीज की वैक्सीन के लिए अब सरकारी अस्पतालों में दिक्कत नहीं आएगी और न ही मरीजों को परेशानी होगी। इसके लिए गाजियाबाद में डीवीएस स्टोर बनाने की कवायद जारी है। इस स्टोर में महीने भर की वैक्सीन का स्टॉक रखा जा सकेगा। इसके लिए गाजियाबाद में प्रदेश का पहला डीवीएस (डिस्ट्रिक्ट वैक्सीन स्टोर) बनाया जा रहा है। अभी तक वैक्सीन का स्टॉक सिर्फ अस्पताल में रखा जाता है।
जहां वैक्सीन को रखने में काफी दिक्कत होती है। सीएमओ एनके गुप्ता ने बताया कि यह स्टोर महिला अस्पताल की पुरानी इमारत में तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस स्टोर में हम एक साथ एक महीने का वैक्सीन का स्टॉक रख सकते है। उन्होंने बताया कि फिलहाल अस्पताल में जो स्टोर है, उसमें एक साथ काफी मात्रा में वैक्सीन के स्टॉक को नहीं रखा जा सकता है। इसके अभी हम सिर्फ एक सप्ताह का ही स्टॉक रख पाते हैं। वैक्सीन खत्म होने पर उसके आने में कुछ समय लग जाता है, जिससे मरीजों को परेशानी होनी है।
नए स्टोर में स्टॉक उपलब्ध होने से मरीजों को दिक्कत नहीं होगी। सीएमओ ने बताया कि वैक्सीन का स्टॉक करने के लिए महिला अस्पताल की पुरानी इमारत में डीवीएस बनाया जाएगा। जिसमें 51 वैक्सीन बॉक्स रखे जाएंगे। जिसमें 2-8 डिग्री सेंटिग्रेट के तापमान के बीच वैक्सीन को रखा जाएगा। इस कार्य में 3 लाख रुपए खर्च होंगे। यह खर्च अस्पताल के उत्थान के लिए मिले रुपयों से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 15 दिनों में इस स्टोर को शुरू कर दिया जाएगा। रेबीज, पोलियो, डीपीटी समेत अन्य वैक्सीन की अतिरिक्त डिमांड को भेजने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि कुछ समय पहले ही एमएमजी अस्पताल में रेबीज की वैक्सीन खत्म हो गई थी। काफी दिनों तक इसके न आने से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था।
सीएमओ ने बताया कि इस स्टोर के बनने के बाद इस प्रकार की समस्याएं पूरी तरह से समाप्त हो जाएंगी। सबसे अधिक परेशानी मरीज को रैबीज के इंजेक्शन की होती है। आए दिन रैबीज का इंजेक्शन अस्पतालों में खत्म हो जाता है ऐसे में मरीज को मेडिकल स्टोर से खरीदना पड़ता है जो बहुत ही महंगा होता है।