कोविड वार्ड का वार्ड बाय पाजिटिव
पंजाब में लुधियाना के दयानंद मेडिकल कालेज अस्पताल के कोविड 19 वार्ड में ड्यूटी पर तैनात वार्ड बाय के कोरोना पाजिटिव आने की पुष्टि हुई है ।
By : एजेंसी
Update: 2020-05-12 16:16 GMT
लुधियाना। पंजाब में लुधियाना के दयानंद मेडिकल कालेज अस्पताल के कोविड 19 वार्ड में ड्यूटी पर तैनात वार्ड बाय के कोरोना पाजिटिव आने की पुष्टि हुई है ।
अस्पताल के अनुसार उसे इसी अस्पताल में दाखिल कराया गया है । इसकी रिपोर्ट पाजिटिव आने पर अस्पताल के करीब सौ लोगों को क्वारंटीन किया गया है ।
इससे पहले कल रात जालंधर के एक बुजुर्ग (91)की यहां मौत हो गयी । इसके अलावा सत्रह लोगों की रिपोर्ट कल रात पाजिटिव आयी जिनमें रेलवे पुलिस बल के चौदह जवान तथा एक श्रद्धालु और एक अन्य युवक है । ये दिल्ली के हैं तथा श्रद्धालु भी दिल्ली से आया था ।
इसी के साथ लुधियाना में कल तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या सात हो गयी है तथा कल तक पाजिटिव मामले 127 तथा सक्रिय मरीजों की संख्या 113 थी ।