करुणानिधि की मौत के बाद अलागिरी और स्टालिन में विरासत की जंग
एम. करुणानिधि की मौत के बाद से ही परिवार में करुणानिधि की विरासत को लेकर झगड़ा शुरू हो गया है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-08-14 11:57 GMT
नई दिल्ली। एम. करुणानिधि की मौत के बाद से ही परिवार में करुणानिधि की विरासत को लेकर झगड़ा शुरू हो गया है।
द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) से निष्कासित करुणानिधि के बड़े बेटे एमके अलागिरी कल ही प्रेस कांफ्रेंस करके उनकी विरासत पर अपना दावा ठोका है। उन्होंने कहा कि कि उनके सभी रिश्तेदार, पिता के समर्थक और सभी सहयोगी उनके साथ हैं। अलागिरी का यह बयान डीएमके कार्यकारी समिति की बैठक से ठीक पहले आया है।
वहीं दूसरी ओर एमके स्टालिन ने आज डीएमके की अहम बैठक है बुलाई है, इसमें जनरल काउंसिल की बैठक की तारीख का ऐलान किया जा सकता है। जनरल काउंसिल की बैठक में ही अध्यक्ष पद का नाम का ऐलान होगा।
आपको बता दें कि डीएमके की राजनीतिक विरासत को लेकर दोनों भाइयों में काफी समय से विवाद चल रहा है।