वांगा ने कार्यकर्ताओं से कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया

महाराष्ट्र में पालघर से भाजपा के सांसद चिंतामन वांगा ने वर्ष 2019 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी को स्पष्ट बहुमत सुनिश्चित करने के लिये कार्यकर्ताओं से कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया है;

Update: 2017-03-03 11:07 GMT

ठाणे। महाराष्ट्र में पालघर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद चिंतामन वांगा ने वर्ष 2019 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी को स्पष्ट बहुमत सुनिश्चित करने के लिये कार्यकर्ताओं से कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया है।

पार्टी के नवनिर्वाचित पार्षदों के सम्मान में कल रात यहां आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुये  वांगा ने कहा कि पार्टी ने केंद्र और राज्य की सत्ता हासिल करने के बाद पालघर जिला परिषद के चुनाव में भी अधिकतर सीटें जीती है।

उन्होंने दावा किया कि हाल में संपन्न हुये राज्य के विभिन्न हिस्सों में स्थानीय निकाय चुनावों में जीत इस बात का संकेत है कि पार्टी बहुत मजबूत स्थिति में है। इस मौके पर पार्षदों समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Tags:    

Similar News