गुजरात में 21 जून से 18 से 44 आयु समूह के लोगों के लिए शुरू होगा वॉक-इन टीकाकरण

गुजरात में 21 जून की दोपहर तीन बजे से 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को बिना पूर्व पंजीकरण के वॉक-इन-वैक्सीनेशन कार्यक्रम के अंतर्गत टीकाकरण केंद्र पर ही पंजीयन कर कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी;

Update: 2021-06-19 05:45 GMT

गांधीनगर। गुजरात में 21 जून की दोपहर तीन बजे से 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को बिना पूर्व पंजीकरण के वॉक-इन-वैक्सीनेशन कार्यक्रम के अंतर्गत टीकाकरण केंद्र पर ही पंजीयन कर कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी।

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कोर कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। अभी इस आयु समूह पहले से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाकर मोबाइल संदेश यानी एसएमएस के जरिए स्थल, समय और तारीख का स्लॉट मिलने पर टीकाकरण किया किया जा रहा है। इस तरह से पूर्व पंजीकरण करवाकर एसएमएस के जरिए स्लॉट हासिल करने वाले लोगों को वैक्सीनेशन में प्राथमिकता दी जाएगी। लेकिन 21 जून, विश्व योग दिवस से पूर्व पंजीकरण अलावा वॉक-इन-रजिस्ट्रेशन के अंतर्गत राज्यभर के सभी टीकाकरण केंद्रों

उपलब्धता के आधार पर वैक्सीन दी जाएगी। राज्य सरकार की ओर से आज शाम जारी विज्ञप्ति के अनुसार गुजरात में अभी तक दो करोड़ 15 लाख लोगों को कोरोना टीके की एक या दो डोज़ दी गयी है।

Full View

Tags:    

Similar News