16 अप्रैल को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'वोयाजर्स'
हॉलीवुड साइंस-फिक्शन थ्रिलर फिल्म 'वोयाजर्स' 16 अप्रैल को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होगी;
By : एजेंसी
Update: 2021-04-04 14:43 GMT
मुंबई। हॉलीवुड साइंस-फिक्शन थ्रिलर फिल्म 'वोयाजर्स' 16 अप्रैल को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
नील बर्जर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कोलिन फैरेल, लिली रोज डेप, टी शेरिडन और इसा हेम्पस्टीड राइट हैं।
'वोयाजर्स' 30 युवा पुरुषों और महिलाएं की उस साहसिक कहानी को बताती है, जिन्हें नए घर की तलाश में गहरे अंतरिक्ष में भेजा जाता है। इस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नवंबर 2020 में रिलीज होना था, लेकिन महामारी के कारण इसकी रिलीज स्थगित करनी पड़ी।
यह फिल्म भारत में पीवीआर पिक्च र्स द्वारा रिलीज की जाएगी।