विधानसभा चुनावों में दिव्यांगों के लिए होंगे विशेष प्रबंध  

 उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनावों में दिव्यांगों को मतदान कराने के लिए विशेष प्रबंध किए जाएगें।;

Update: 2017-01-04 16:56 GMT

नयी दिल्ली।  उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनावों में दिव्यांगों को मतदान कराने के लिए विशेष प्रबंध किए जाएगें। मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने आज यहां इन पांच राज्यों में मतदान कार्यक्रम की घोषणा करते हुए यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर दिव्यांगों के मतदान के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं जिससे वे सुविधापूर्वक मतदान कर सकें। मतदान केंद्रों में भीतर तक जाने के लिए ढलवां रास्ता बनाया जाएेंगे जिससे चलने में अक्षम व्यक्ति भी व्हीलचेयर के जरिए वोटिंग मशीन तक पहुंच सकें। व्हीलचेयर के उपलब्ध नहीं होने पर सहायक की मदद ली जा सकेगी। दृष्टि बाधित और हाथ से अक्षम मतदाताओं को भी सहायक की व्यवस्था की जाएगी। स
 

Tags:    

Similar News