द. कोरिया में राष्ट्रपति चुनाव के लिए हो रहा मतदान

दक्षिण कोरिया में मंगलवार को मतदान हो रहा है। पूर्व राष्ट्रपति यून सुक येओल द्वारा देश में मार्शल लॉ लगाने और इसके बाद उनके खिलाफ महाभियोग चलाए जाने से मचे सियासी उठा-पटक के बाद यह चुनाव हो रहा है;

Update: 2025-06-03 13:29 GMT

सियोल। दक्षिण कोरिया में मंगलवार को मतदान हो रहा है। पूर्व राष्ट्रपति यून सुक येओल द्वारा देश में मार्शल लॉ लगाने और इसके बाद उनके खिलाफ महाभियोग चलाए जाने से मचे सियासी उठा-पटक के बाद यह चुनाव हो रहा है।

राष्ट्रपति पद के चुवाव में पांच उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ कोरिया (डीपी) के उम्मीदवार ली जे-म्यांग और सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पीपुल पावर पार्टी (पीपीपी) के किम मून-सू के बीच है। हाल के जनमत सर्वेक्षणों में ली को 45 प्रतिशत और श्री किम को 36 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिला है।

विजेता उम्मीदवार को पांच साल के कार्यकाल के लिए बुधवार को बिना शपथ दिलाई जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News