ब्रिटिश संसद में प्रधानमंत्री थेरेसा मे के ब्रेक्सिट प्लान-बी पर 29 जनवरी को मतदान
ब्रिटिश संसद में प्रधानमंत्री थेरेसा मे के ब्रेक्सिट पर 'प्लान-बी' (अगला कदम) पर 29 जनवरी को वोटिंग होगी। यह जानकारी हाउस ऑफ कॉमंस नेता ने दी;
लंदन। ब्रिटिश संसद में प्रधानमंत्री थेरेसा मे के ब्रेक्सिट पर 'प्लान-बी' (अगला कदम) पर 29 जनवरी को वोटिंग होगी। यह जानकारी हाउस ऑफ कॉमंस नेता ने दी। मे के पहले प्लान को संसद भारी मतों से खारिज कर चुकी है।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, एंड्रिया लीडसोम ने सांसदों को बताया कि प्रधानमंत्री एक प्रस्ताव लाएंगी और उस पर निचले सदन में बयान देंगी कि 21 जनवरी को उनका अगला कदम क्या होगा।
उन्होंने संसद को बताया, "सदन की अगर सहमति हुई तो 29 जनवरी को प्रस्ताव पर पूरे दिन बहस होगी।"
लीडसोम ने कहा कि मे ने अविश्वास प्रस्ताव में काफी कम अंतर से जीत हासिल करने के बाद सभी दलों से परामर्श के लिए सांसदों और विपक्ष के नेताओं से मुलाकात की है और उनसे अपने निजी हितों को अलग रखते हुए एक साथ मिलकर रचनात्मक कार्य करने की अपील की है ताकि ब्रेक्सिट को लेकर समाधन की तलाश की जाए।
सांसदों ने मंगलवार की रात मे की ब्रेक्सिट योजना के खिलाफ ऐतिहासिक अंतर से 432 वोट किए थे, जबकि पक्ष में सिर्फ 202 वोट पड़े थे।
यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने (ब्रेक्सिट) की समयसीमा 29 मार्च तय की गई है।