मतदान सामग्री वितरण और वापसी के दौरान रखनी होगी सतर्कता - कलेक्टर
आगामी चुनाव हेतु नियुक्त सेक्टर अधिकारियों तथा निर्वाचन सामग्री वितरण कार्य में लगे कर्मचारियों को बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया;
गरियाबंद। आगामी चुनाव हेतु नियुक्त सेक्टर अधिकारियों तथा निर्वाचन सामग्री वितरण कार्य में लगे कर्मचारियों को बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा मतदान के पूर्व सामाग्री वितरण के दौरान रखे जाने वाली सावधानी और सतर्कता के बारे मे जानकारी दी गई। बताया गया कि सामाग्री वितरण तथा वापसी के लिए निर्धारित संख्या में काउंटर बनाए जायेंगे।
जिस अधिकारी कर्मचारी की जिस मतदान केन्द्र मे नियुक्ति की गई उसे ही उस मतदान केन्द्र की मशीन व सामाग्री दी जाएगी। सामाग्री देने के बाद उनसे पावती लेनी होगी। प्रशिक्षण में कलेक्टर श्याम धावडे ने चुनाव कार्य मे नियुक्त दोनो विधानसभा के अधिकारी कर्मचारी को सावधानी बरतने की समझाइश दी। उन्होने सभी सेक्टर अधिकारियों को मतदान केन्द्र का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर के.के. बेहार एवं जिला पंचायत सीईओ आर.के. खुटे भी उपस्थित थे।
प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर धावड़े के साथ नामांकन दाखिल कार्य हेतु नियुक्त अधिकारियों ने नामांकन दाखिले की पूरी प्रक्रिया के विषय में तैयार वीडियो देखी। वीडियो में आर.ओ. के दायित्व, चुनाव की अधिसूचना, वैध नामांकन की शर्तें और प्राप्त शपथ पत्रों पर आगे की कार्यवाही के बारे में बताया गया।
नामांकन दाखिले के लिए सम्पूर्ण विवरण और आवश्यक दस्तावेज की जानकारी भी दी गई। बताया गया कि नामांकन पत्रों में आपत्ति होने पर उम्मीदवार को उसे दूर करने का अवसर निर्धारित अवधि में देना चाहिए। आर.ओ. को नामांकन पर्चे की ध्यान से स्कू्रटनी करना चाहिए। प्रतीक चिन्ह आबंटन, जमानत राशि, उम्मीदवारी वापस लेना और विभिन्न बिन्दुओं पर वीडियो में जानकारी दी गई। कलेक्टर धावड़े ने सभी संबंधित अधिकारियों को अभ्यर्थियों के स्पेसीमेन सिग्नेचर और सिम्बॉल पंजी बनाने के निर्देश दिये।