मोदी और राजनाथ के गृह जिले समेत 7 जिलों की 40 सीटों पर मतदान
यूपी राज्य विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में मोदी और राजनाथ के गृह जिले चन्दौली समेत सात जिलों की 40 विधानसभा क्षेत्रों में कल वोट डाले जायेंगे।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-07 14:19 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के गृह जिले चन्दौली समेत सात जिलों की 40 विधानसभा क्षेत्रों में कल वोट डाले जायेंगे।
आखिरी चरण में तीन नक्सल प्रभावित जिलों सोनभद्र, मिर्जापुर और चंदौली में सुरक्षाबलों को चौकस रहने को कहा गया है। इस चरण में 1.41 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जिनमें 64.76 लाख महिलाएं हैं। कुल 14,458 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में इन 40 सीटों में से 23 सपा के खाते में गई थीं। बसपा को पांच, भाजपा को चार, कांग्रेस को तीन और अन्य को पांच सीटें मिली थीं।