अंतिम चरण की पांच सीटों पर मतदान समाप्त, कुल 62.77 प्रतिशत पड़े वोट

राज्य कार्यालय सूत्रों ने यहां बताया कि इन 16 सीट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ।;

Update: 2019-12-20 16:41 GMT

रांची। झारखंड में पांचवें और अंतिम चरण की 16 विधानसभा सीटों राजमहल, बोरियो (सुरक्षित), बरहेट (सु), लिट्टीपाड़ा (सु), पाकुड़, महेशपुर (सु), शिकारीपाड़ा (सु), नाला, जामताड़ा, दुमका (सु), जामा (सु), जरमुंडी (सु), सारथ, पोड़ैयाहाट, गोड्डा और महगामा में से नक्सल प्रभावित पांच सीटों पर सुरक्षा कारणों से आज अपराह्न तीन बजे मतदान समाप्त हो गया और इस दौरान सभी सीटों के लिए कुल 62.77 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

राज्य कार्यालय सूत्रों ने यहां बताया कि इन 16 सीट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। अपराह्न तीन बजे तक इन विधानसभा क्षेत्रों में कुल 62.77 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है। अंतिम चरण की 16 में से पांच सीटों बोरियो , बरहेट, लिट्टीपाड़ा, महेशपुर और शिकारीपाड़ा में मतदान समाप्त हो गया है जबकि शेष 11 सीट पर शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे। मतदान समाप्त होने तक बोरियो में 62.56 प्रतिशत, बरहेट में 63.78 प्रतिशत, लिट्टीपाड़ा में 66.95 प्रतिशत, महेशपुर में 70.44 प्रतिशत और शिकारीपाड़ा में 61.53 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया।

वहीं, अपराह्न तीन बजे तक राजमहल में 59.32 प्रतिशत, पाकुड़ में 69.96 प्रतिशत, नाला में 68.21 प्रतिशत, जामताड़ा में 66.11 प्रतिशत, दुमका (सु) 55.26 प्रतिशत, जामा में 62.20 प्रतिशत, जरमुंडी में 63.66 प्रतिशत, सारथ में 66.77 प्रतिशत, पोड़ैयाहाट में 55.68 प्रतिशत, गोड्डा में 58.12 प्रतिशत और महगामा में 56.77 प्रतिशत मतदान हुआ है।

उल्लेखनीय है कि अंतिम चरण में 29 महिला समेत 237 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जरमुंडी सीट से सबसे ज्यादा 26 और पोड़ैयाहाट सीट के लिए सबसे कम आठ प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।

 

Full View

Tags:    

Similar News