उत्तर प्रदेश के बस्ती में पंचायत चुनाव के लिए जारी है मतदान

 उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए गुरूवार को हो रहे मतदान में पहले दो घंटे में 11.4 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयाेग कर लिया था;

Update: 2021-04-29 11:32 GMT

बस्ती।  उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए गुरूवार को हो रहे मतदान में पहले दो घंटे में 11.4 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयाेग कर लिया था।

सुबह सात बजे मतदान कड़े सुरक्षा प्रबन्धो के बीच 2954 मतदेय स्थलों पर शुरू हुआ। मतदान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है। बिना मास्क के मतदाताओ को बूथ के अन्दर नही जाने दिया जा रहा है।साथ-साथ सेनिटाइजर का भी उपयोग किया जा रहा है।

मतदान होने से पहले ही सुबह मतदान केन्द्र को पूरी तरह से सेनिटाइज कराया गया है।
 

Tags:    

Similar News