बिहार  के सारण में मतदाता ने ईवीएम मशीन तोड़ी, मतदान बाधित

बिहार के सारण संसदीय क्षेत्र में आज चल रहे मतदान के दौरान सोनपुर विधानसभा क्षेत्र की बूथ संख्या 131 पर जहां एक युवक ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की बैलेट यूनिट तोड़ दी;

Update: 2019-05-06 12:02 GMT

छपरा । बिहार के सारण संसदीय क्षेत्र में आज चल रहे मतदान के दौरान सोनपुर विधानसभा क्षेत्र की बूथ संख्या 131 पर जहां एक युवक ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की बैलेट यूनिट तोड़ दी वहीं बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम नहीं होने के कारण बूथ संख्या 161 पर ग्रामीणों ने मतदान बाधित कर दिया।

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि सारण संसदीय क्षेत्र के मकेर प्रखंड के बूथ संख्या 161 पर करीब 150 मतदाताओं के सूची में नाम नहीं होने के कारण ग्रामीण उग्र हो गये और मतदान कार्य को बाधित कर दिया। ग्रामीण प्रशासन पर साजिश का आरोप लगा रहे हैं। मतदाताओं का कहना है कि जानबूझ कर 150 ग्रामीणों के नाम वर्ष 2019 के आम चुनाव में मतदाता सूची से हटा दिये गये हैं। 

घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारी ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में लगे हैं। समाचार भेजे जाने तक इस बूथ पर मतदान शुरु नहीं हो सका है। हालांकि सुबह में कुछ लोगों ने यहां अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। 
 

Full View

Tags:    

Similar News