कश्मीरियों की आवाज को संसद में उठाने वाले लोगों को दें वोट : फारूक
नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को जनता से लोगों से कश्मीरियों की आवाज को संसद में उठाने वाले लोगों को वोट देने की अपील की;
By : एजेंसी
Update: 2019-03-13 01:57 GMT
श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को जनता से लोगों से कश्मीरियों की आवाज को संसद में उठाने वाले लोगों को वोट देने की अपील की।
श्री अब्दुल्ला ने यहां पार्टी मुख्यालय में विभिन्न हिस्सों से आये पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “चुनाव का बिगुल बज चुका है और पार्टी इसके लिए पूरी तरह से तैयार है।
राज्य की जनता अपनी भावनाओं को संसद में उठाने वाली विश्वसनीय आवाज का चयन करना चाहती है। सिर्फ हमारी पार्टी ही जम्मू-कश्मीर के सभी क्षेत्रों की विश्वसनीय आवाज है। नेशनल कांफ्रेंस ने राज्य का विकास कर यह विश्वसनीयता हासिल की है। ”