किसान बिलों पर बहस के दौरान सांसदों के माइक तोड़ने से गुम हुई थी राज्यसभा टीवी की आवाज : सीपीडब्ल्यूडी

राज्यसभा में बीते 20 सितंबर को दो किसान बिलों पर बहस के दौरान अचानक राज्यसभा टीवी की आवाज चली गई थी;

Update: 2020-12-01 00:07 GMT

नई दिल्ली। राज्यसभा में बीते 20 सितंबर को दो किसान बिलों पर बहस के दौरान अचानक राज्यसभा टीवी की आवाज चली गई थी। जिसको लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई थीं। अब केंद्रीय लोक निर्माण विभाग(सीपीडब्ल्यूडी) ने बताया है कि कुछ सांसदों ने राज्यसभा के सभापति का माइक तोड़ दिया था, जिसके कारण राज्यसभा टीवी का ऑडियो बाधित हो गया था। इसके अलावा कोई दूसरा कारण बताना शरारतपूर्ण है। केंद्रीय लोकनिर्माण विभाग ने यह जवाब एक आरटीआई अर्जी पर दिया है। दरअसल, 20 सितंबर को राज्यसभा में किसान बिलों पर बहस के दौरान दोपहर एक बजकर 5 मिनट से एक बजकर 35 मिनट तक किसान राज्यसभा टीवी का ऑडियो बंद हो गया था। एक एक्टिविस्ट ने आरटीआई लगाकर राज्यसभा टीवी का ऑडियो बाधित होने को लेकर जवाब मांगा था।

इस बारे में सीपीडब्ल्यूडी ने बीते 19 अक्टूबर को राज्यसभा सचिवालय को भेजे जवाब की कॉपी जारी की है। जिसमें कहा गया है कि राज्यसभा सभापति के निर्देशानुसार उस दिन सदन में सिर्फ उनका माइक ही चालू था, अन्य सभी माइक ऑफ थे। सांसदों ने सभापति का माइक तोड़ दिया था, जिससे राज्यसभा टीवी का ऑडियो सिस्टम प्रभावित हुआ। जब टूटा माइक बदला गया, तब जाकर ऑडियो बहाल हो सका। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ,संसद भवन परिसर के कार्यपालक अभियंता गौरव यादव ने राज्यसभा के डिप्टी सेक्रेटरी को बीते 19 अक्टूबर को लिखे पत्र में यह स्पष्टीकरण दिया था। अब सीपीडब्ल्यूडी ने इस पत्र को सार्वजनिक किया है।

Full View

Tags:    

Similar News