मांडलगढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के विवेक धाकड़ जीते

राजस्थान में मांडलगढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के विवेक धाकड़ निर्वाचित हुए है ;

Update: 2018-02-01 14:51 GMT

जयपुर। राजस्थान में मांडलगढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के विवेक धाकड़ निर्वाचित हुए है निर्वाचन विभाग के अनुसार  धाकड़ को 70146 मत मिले जबकि भाजपा के शक्ति सिंह हाडा को 57170 तथा कांग्रेस के विद्रोही गोपाल मालवीय को 40 हजार से अधिक मत हासिल हुए है।

29 जनवरी को हुए उपचुनाव की मतगणना में शुरूआती दौर में भाजपा उम्मीदवार आगे था लेकिन बाद में कांग्रेस उम्मीदवार ने बढ़त बना ली।

भाजपा की कीर्ति कुमारी के निधन के कारण यह उपचुनाव कराया गया था। कांग्रेस ने भाजपा से यह सीट छीनी है।

 

Tags:    

Similar News