आइल ऑफ मैन टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर विश्वनाथ आनंद

 शतरंज के दिग्गज खिलाड़ी भारत के विश्वनाथ आनंद ने यहां खेले गए आइल ऑफ मैन टूर्नामेंट के नौ राउंड में सात अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया है;

Update: 2017-10-03 11:39 GMT

आइल ऑफ मैन।  शतरंज के दिग्गज खिलाड़ी भारत के विश्वनाथ आनंद ने यहां खेले गए आइल ऑफ मैन टूर्नामेंट के नौ राउंड में सात अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया है। 

पांच बार के विश्व विजेता आनंद ने रविवार देर रात को खेले गए मुकाबले में चीन के ग्रैंड मास्टर होउ यिफान को मात देते हुए अमेरिका के हिकारू नाकामुरा के साथ दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया। 

मौजूदा विजेता नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन ने 7.5 अंकों के साथ खिताब पर कब्जा जमाया।  भारतीय ग्रैंड मास्टर हरिका द्रोणावल्ली ने आखिरी राउंड में जर्मनी के इवगेनी डेग्टियारेव के खिलाफ जीत हासिल करते हुए 56वें स्थान के साथ टूर्नामेंट का अंत किया। 
Full View

Tags:    

Similar News