जिला एमएमजी अस्पताल में विजिटर्स पास से होगी प्रवेश
जिला एमएमजी अस्पताल में वार्डों में तीमारदारों की भीड़ कम करने और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए विजिटर्स पास की व्यवस्था शुरू होने जा रही है;
गाजियाबाद। जिला एमएमजी अस्पताल में वार्डों में तीमारदारों की भीड़ कम करने और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए विजिटर्स पास की व्यवस्था शुरू होने जा रही है। भर्ती मरीजों की वार्ड में इंट्री अब पुराने इमरजेंसी गेट की तरफ से ही दी जाएगी।
पास की जांच के लिए गेट पर सुरक्षा गार्ड नियुक्त होगें। आपको बता दे कि अस्पताल में अराजक तत्वों के कारण चोरियां और मरीजों को परेशान करने की समस्याओं के मद्देनजर सीएमएस ने अस्पताल परिसर में आने वालों के लिए पास जारी करने की योजना बनाई है।
लोगों के आवागमन का रास्ता होने से वार्ड में पीछे की तरफ दरवाजा बंद करा दिया गया है। अभी सामान्य रूप से लोग इमरजेंसी की तरफ से आवागमन करते हैं। जुलाई के पहले सप्ताह तक विजिटर्स पास जारी हो जाएंगे।
भर्ती होने वाले मरीजों के तीमारदारों को दो पास जारी किए जाएंगे, अगर कोई रिश्तेदार मरीज से मिलना चाहेगा तो वार्ड में रुका तीमारदार बाहर आकर पास देकर वार्ड में भेजेगा। मरीज डिस्चार्ज होने के बाद गेट पर सुरक्षा गार्ड को पास देने के बाद जाएगा।