वीरभद्र सिंह ने भारतीय महिला क्रिकेटर सुषमा वर्मा को किया सम्मानित

 हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मंगलवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य सुषमा वर्मा को उनकी खेल की उपलब्धियों के लिए उप-पुलिस अधीक्षक के पद का प्रस्ताव दिया;

Update: 2017-08-08 17:05 GMT

शिमला।  हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मंगलवार को हाल ही में विश्व कप फाइनल खेलने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य सुषमा वर्मा को उनकी खेल की उपलब्धियों के लिए उप-पुलिस अधीक्षक के पद का प्रस्ताव दिया। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने सुषमा को पांच लाख रुपये की राशि देकर सम्मानित किया। एक आधिकारिक बयान में इस बात की पुष्टि की गई। 

विकेटकीपर-बल्लेबाज सुषमा इस साल इंग्लैंड में आयोजित आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम का अहम हिस्सा थीं। 

सुषमा ने पाकिस्तान के खिलाफ इस टूर्नामेंट में ग्रुप स्तर पर खेले गए मैच में बेहतरीन नाबाद पारी खेली थी, जिसकी बदौलत टीम पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करने में सफल रही। 

मुख्यमंत्री का शुक्रिया अदा करते हुए सुषमा ने कहा कि पुलिस विभाग में काम करने का सपना वह बचपन से देखती आ रही हैं। 

शिमला में जन्मी सुषमा अपने राज्य की पहली महिला क्रिकेट खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2014 में इंग्लैंड दौरे पर क्रिकेट जगत में पदार्पण किया था। 
 

Tags:    

Similar News