कोहली ने कहा, वरदान है जीवन

अपनी टीम के साथ लगातार जीत दर्ज कर रहे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने जीवन को वरदान करार दिया;

Update: 2020-01-30 17:10 GMT

हेमिल्टन।  अपनी टीम के साथ लगातार जीत दर्ज कर रहे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने जीवन को वरदान करार दिया है। कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर नया संदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, 'लाइफ इस ब्लेसिंग'।

हेमिल्टन में न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हराने के बाद कोहली ने प्रकृति के साथ कुछ समय बिताने का फैसला किया और इसी दौरान उन्होंने यह पोस्ट लिखा।

अपने पोस्ट में कोहली एक झील के किनारे की सीढ़ियों पर बैठे दिखाई दे रहे हैं।

View this post on Instagram

Life is a blessing. 😇

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

 

Full View

Tags:    

Similar News