आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन पर विराट कोहली को लगी फटकार
रॉयल चेलेंजर बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बुधवार को हुए मुकाबले के दौरान आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन पर फटकार लगाई गई है;
By : एजेंसी
Update: 2021-04-15 13:41 GMT
चेन्नई। रॉयल चेलेंजर बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बुधवार को हुए मुकाबले के दौरान आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन पर फटकार लगाई गई है।
आईपीएल ने बयान जारी कर कहा, "कोहली ने आईपीएल की आचार संहिता के लेवल-1 के आरोप 2.2 को स्वीकार किया है। लेवल-1 के उल्लंघन पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है।"
बुधवार को हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच के दौरान कोहली 33 रन पर आउट हुए थे जिसके बाद उन्होंने इसका गुस्सा बेंगलोर के डगआउट में कुर्सी पर निकाला था।
आउट होने के बाद टीम के डगआउट में पहुंचकर कोहली ने कुर्सी को हिट किया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।