विराट कोहली 400 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले 8 वें भारतीय

भारतीय कप्तान विराट कोहली 400 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले भारत के आठवें और दुनिया के 33वें क्रिकेटर बन गए;

Update: 2019-12-18 17:29 GMT

विशाखापट्टनम। भारतीय कप्तान विराट कोहली 400 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले भारत के आठवें और दुनिया के 33वें क्रिकेटर बन गए हैं। कोहली ने यहां एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में आज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की।

श्रीलंका के खिलाफ 2008 में वनडे क्रिकेट में पदार्पण करने वाले कोहली ने अब तक 241 वनडे, 84 टेस्ट और 75 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं।

कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर ने 664, महेंद्र सिंह धोनी ने 538, राहुल द्रविड़ ने 509, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 433, सौरभ गांगुली ने 424, अनिल कुंबले ने 403 और युवराज सिंह ने 402 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं।

Full View

Tags:    

Similar News