विराट ने टीम इंडिया को दिलाई जीत
कप्तान विराट कोहली अपने रंग में लौट आये और जब वह अपने रंग में लौट आएं तो फिर विपक्षी टीम के लिए उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है। कुछ ऐसा ही हो गया वेस्ट इंडीज के साथ पांचवें वनडे में
किंग्स्टन। कप्तान विराट कोहली अपने रंग में लौट आये और जब वह अपने रंग में लौट आएं तो फिर विपक्षी टीम के लिए उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है। कुछ ऐसा ही हो गया वेस्ट इंडीज के साथ पांचवें वनडे में।
भारतीय कप्तान (नाबाद 111) ने अपना 28 वां शतक जड़ते हुए टीम इंडिया को 79 गेंद शेष रहते आठ विकेट से जीत दिलाने के साथ सीरीज 3-1 से उसके नाम कर दी। भारत ने मोहम्मद शमी के 48 रन पर चार विकेट और उमेश यादव के 53 रन पर तीन विकेट की बदौलत वेस्ट इंडीज को गुरूवार को 50 ओवर में नौ विकेट पर 205 रन के सामान्य स्कोर पर रोक दिया और फिर कप्तान विराट की 115 गेंदों पर 12 चौकों और दो छक्कों से सजी नाबाद 111 रन की लाजवाब पारी की बदौलत 36.5 ओवर में दो विकेट पर 206 रन बनाकर मैच जीत लिया।
विराट का यह 28 वां वनडे शतक था और लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए 18 वां शतक था। इसके साथ ही विराट ने लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए सर्वाधिक शतक बनाने में रिकॉर्डों के बादशाह सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
विराट को ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला जबकि सीरीज में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले अजिंक्या रहाणे को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार मिला। भारत ने इसके साथ ही वेस्ट इंडीज के खिलाफ लगातार सातवीं द्विपक्षीय सीरीज जीत हासिल कर ली।