लखीमपुर: धार्मिक आस्था पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने पर दूसरे दिन भी कर्फ्यू  जारी

यूपी के लखीमपुर खीरी शहर में एक समुदाय विशेष के युवकों द्वारा दूसरे समुदाय की महिलाओं और धार्मिक आस्था पर आपत्तिजनक वीडियो सोशल साइट पर अपलोड करने के बाद बेमियादी कर्फ्यू आज दूसरे दिन भी जारी ।;

Update: 2017-03-03 10:58 GMT

लखीमपुर-खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी शहर में एक समुदाय विशेष के युवकों द्वारा दूसरे समुदाय की महिलाओं और धार्मिक आस्था पर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल साइट पर अपलोड करने के बाद कल हुई आगजनी और गोलीबारी की घटना के बाद जिला प्रशासन द्वारा शहर में लगाया बेमियादी कर्फ्यू आज दूसरे दिन भी जारी है ।

जिलाधिकारी आकाशदीप ने आज यहां बताया कि कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्रों में अब स्थिति ठीक है । उन्होंने बताया कि संवेदनशील इलाकों में पुलिस की गश्त जारी है । लोगों को घरों में रहने के लिए कहा गया है । कल रात कर्फ्यू लागू करने के बाद किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है ।

गौरतलब है कि एक सम्प्रदाय के दो युवकों ने कल सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर दिया था । उसके बाद शहर में बढ़ते आक्रोश को देखते हुए देर रात जिलाधिकारी ने कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए थे। कर्फ्यू के कारण सभी स्कूल कालेज आज बंद हैं।

आपत्तिजनक वीडियो के वायरल होने पर शहर मे बवाल के दौरान उपद्रवियों ने मोहल्ला थरबरनगंज में फायरिंग की जिससे दो व्यक्ति घायल हो गए थे। घायलो को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बाद में एक घायल को गम्भीर हालत के चलते लखनऊ भेज दिया गया है। उपद्रवियो ने दो मोटरसाइकिलों को भी फूंक दिया। सुरक्षा के मद्देनजर अन्य जिलों के अलावा रात को लखनऊ और सीतापुर से पीएसी और पुलिस बल भेज दिया गया था । 

 

Tags:    

Similar News