विपिन कुमार ने बाॅडी बिल्डिग प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल

क्षेत्र के गांव बंकापुर के रहने वाले विपिन कुमार ने दिल्ली में आयोजित बाॅडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है

Update: 2023-05-29 07:17 GMT

जेवर। क्षेत्र के गांव बंकापुर के रहने वाले विपिन कुमार ने दिल्ली में आयोजित बाॅडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इतवार को गांव पहुंचने पर विपिन कुमार का भव्य स्वागत किया गया।

विपिन कुमार ने बताया कि 27मई को जहांगीरपुरी दिल्ली में क्रंच क्लासिक बाॅडी बिल्डिंग एंड फिटनेश चेम्पियनशिप का आयोजन किया गया था। जिसमें उसने 55किग्रा भार वर्ग में भाग लिया।

बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर उसने गोल्ड मेडल हासिल किया। इतवार को जेवर व बंकापुर में विपिन कुमार व उसके कोच समीर मेवाती का फूलमालाओं से स्वागत किया गया।

इससे पूर्व विपिन कुमार अपने भार वर्ग में बाॅडी बिल्डिंग प्रतियोगिता जीतकर मिस्टर नार्थ और दो बार मिस्टर यूपी रह चुके हैं।

Full View

Tags:    

Similar News