हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं : ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने युवा सैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंट उमर फय्याज की हत्या की निंदा करते हुए कहा कि हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-11 17:29 GMT
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने युवा सैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंट उमर फय्याज की हत्या की निंदा करते हुए कहा कि हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है।
मुख्यमंत्री ने कहा,“ हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है।
शोपियां में आतंकवादियों द्वारा फय्याज की हत्या से मुझे गहरा आघात पहुंचा है। मेरी प्रार्थनाएं उनके परिजनों के साथ है।
गाैरतलब है कि लेफ्टिनेंट फय्याज को कल रात आतंकवादियों ने शोपियां जिले के एक गांव से अगवा कर लिया था। पुलिस ने बाद में उनका गोलियाें से छलनी शव बरामद किया था।
युवा सैन्य अधिकारी अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गये थे। वह राजपूताना रेजीमेंट से संबद्ध थे।