मातेओ पेलिकोन रैंकिंग सीरीज में विनेश फोगाट ने जीता स्वर्ण पदक
एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट ने कनाडा की डियाना विकर को हराकर रोम में हुए मातेओ पेलिकोन रैंकिंग सीरीज में स्वर्ण पदक जीत लिया
By : एजेंसी
Update: 2021-03-07 16:26 GMT
नई दिल्ली। एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट ने कनाडा की डियाना विकर को हराकर रोम में हुए मातेओ पेलिकोन रैंकिंग सीरीज में स्वर्ण पदक जीत लिया।
26 वर्षीय विनेश ने विकर को 4-0 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। विनेश का दो सप्ताह के अंदर यह दूसरा स्वर्ण पदक है।
इससे पहले उन्होंने यूक्रेन के कीव में आयोजित हुए आउट्स्टैंडिग यूक्रेन कुश्ती कोच मेमोरियल टूर्नामेंट के 53 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था।