वैष्णो देवी मंदिर की तर्ज पर होगी विंध्याचल मेले की सुरक्षा व्यवस्था

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में रविवार से लगने वाले विश्व प्रसिद्ध विन्ध्याचल नवरात्र मेले की सुरक्षा व्यवस्था वैष्णो देवी मंदिर की तर्ज पर की गयी;

Update: 2019-09-28 12:13 GMT

विन्ध्याचल (मिर्जापुर) । उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में रविवार से लगने वाले विश्व प्रसिद्ध विन्ध्याचल नवरात्र मेले की सुरक्षा व्यवस्था वैष्णो देवी मंदिर की तर्ज पर की गयी है।

मेला प्रशासन के सूत्रों ने शनिवार को बताया कि मेले में भगदड़ तथा आग से बचाव के पुख्ता इंतजाम किये गये है। मेले में पहली बार ड्रोन कैमरे से निगाहबानी की जायेगी। खुफिया पुलिस (एलआईयू एवं आईबी) की विशेष टीम ने यहाॅ डेरा डाल दिया है। प्रसिद्ध विन्ध्याचल मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए अर्धसैनिक बल, ब्लैक कैट कमाण्डों सहित तीन हजार जवानों को तैनात किया गया है। पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी ड्रोन कैमरे एवं सीसी कैमरे के जद में रहेगा।

उन्होने बताया कि दर्शनार्थियों को त्रिस्तरीय चेकिंग से गुजरना होगा। गर्भ गृह में माॅ की प्रतिमा को चरण छू कर दर्शन पूजन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह वीआईपी व्यक्तियों पर भी लागू होगा। इस बार महत्वपूर्ण व्यक्तियों के दर्शन के लिए शाम को चार से छह बजे का समय निर्धारित किया गया है। तीर्थ पुरोहित पंडों नाईयों एवं मंदिर परिसर के सफाई कर्मियों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किये गये है।

सूत्रों ने बताया कि भगदड़ की स्थिति न पैदा हो इसके लिए जिला प्रशासन फूक-फूक के कदम उठा रहा है। गंगा घाटों पर इस बार विशेष व्यवस्था की गयी है। यातायात नियंत्रंण एक चुनौती रहेगी। इस बार दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए दो हजार से अधिक स्थलों पर चेतावनी बोर्ड एवं मार्गदर्शक बोर्ड लगाये गयें है। मण्डलायुक्त आनन्द कुमार व अपर पुलिस उप महानिरिक्षक पियूष श्रीवास्तव मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर मेला प्रशासन को आवश्यक आदेश निर्देश दे गयें है।

नवरात्र मेला में 25 लाख श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना है। नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार श्रीवास्तव को मेलाधिकारी बनाया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News