बस्तर अंचल के नक्सल प्रभावित गांव में स्वतंत्रता दिवस पर ग्रामीण करेंगे परेड
दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि मारजमू में इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कार्यक्रम होगा।;
दंतेवाड़ा । छत्तीसगढ़ के बस्तर और दंतेवाड़ा जिले की सरहद पर बसे धुर नक्सल गढ़ गांव मारजूम इस स्वतंत्रता दिवस पर पहली बार राष्ट्रध्वज फहरेगा, राष्ट्र गीत होगा, सबसे खास और बड़ी बात यह कि यहा परेड भी होगी। ये स्कूली बच्चे या जवान नहीं, बल्कि ग्रामीण, नक्सल पीड़ितों के साथ मिलकर सरेंडर नक्सली इसी गांव में परेड करेगें। ये जिले का पहला गांव होगा जहां के गामीण गांव में परेड करेंगे।
दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि मारजमू में इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कार्यक्रम होगा। पहली बार यहां तिरंगा फहरेगा। कैंप खुलने के बाद यहां के ग्रामीणों का भरोसा सरकार के प्रति बढ़ा है। नक्सली लगातार सरेडर कर रहें हैं। यहां विकास के कामों की भी शुरूआत हुई है। चिकपाल, परचेली में भी राष्ट्रध्वज पहली बार फहराया जाएगा। कोरोना गाइड लाइन का पूरा पालन होगा।
श्री पल्लव ने बताया कि धुर नक्सल प्रभावित गांव मारजूम में होने वाली परेड में 5 अलग-अलग टुकडियां होगी। पहली टुकड़ी लोन वर्राटू के तहत सरेंडर नक्सली, दूसरी टीम नक्सल पीड़ित ग्रामीण, तीसरी टुकड़ी जिला रिजर्व पुलिस बल में काम कर रहे स्थानीय युवाओं की, चौथी गांव के ग्रामीणों और पांचवी टीम महिलाओं की होगी। कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुये संख्या 10-10 की होगी और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जायेगा। ये टीम पहली बार परेड करेगी और राष्ट्रध्वज की सलामी लेगी।