गांव में अपराध रोकेंगे बिरकोना के ग्रामीण
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अपराध पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने फिर से पुलिस मित्र का आयोजन करना शुरू कर दिया है
बिलासपुर। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अपराध पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने फिर से पुलिस मित्र का आयोजन करना शुरू कर दिया है। इसकी पहली शुरूआत ग्राम बिरकोना से की गई है। पुलिस मित्र के इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए सबसे ज्यादा महिलाएं सामने आई है।
आज पुलिस प्रशासन के कार्यक्रम में गांव के सैकड़ों लोग उपस्थित थे। ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव ने कहा कि गांव के अंदर अपराध करने वाले लोगों की पहचान करके इसकी जानकारी पुलिस को दें। वहीं एसपी ने यह भी कहा कि शराब, सट्टा, जुआं, छेड़खानी, गांजा बिक्री करने वालों पर वे लोग भी पकड़कर कार्रवाई करते हुए पुलिस की मदद कर सकते हैं। एसपी मयंक श्रीवास्तव ने आज बिरकोना गांव में पुलिस मित्र बनने वाले युवकों को पुलिस प्रशासन की तरफ से टी-शर्ट भेंट किये। जिसे गांव के युवक पहनकर गांव में होने वाले अपराध को रोक सकते हैं।
पुलिस मित्र की टी-शर्ट पाने के बाद गांव के युवाओं में अपराध रोकने के प्रति जोश दिखाई दिया। इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एएसपी नीरज चंद्राकर ने ग्रामीणों से कहा कि आप लोग गांव के अपराध पर नियंत्रण करें पुलिस आपके साथ हर पल खड़ी रहेगी। आज बिरकोना ग्राम में पुलिस मित्र कार्यक्रम में सैकड़ों की तादात में महिलाएं एवं पुरूष शामिल होते हुए पुलिस अधिकारियों को भरोसा दिलाया कि वे लोग अपने गांव को अपराध मुक्त बनाएंगे। आज के इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के अलावा आईपीएस शलभ सिन्हा और कोनी पुलिस का स्टाफ मौजूद था।