ललितपुर में पेड़ से नीचे गिरने पर ग्रामीण की मौत
उत्तर प्रदेश के ललितपुर में रविवार को नीम के पेड़ पर कटाई करने चढ़े ग्रामीण की गिरने से मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2023-01-01 19:46 GMT
ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में रविवार को नीम के पेड़ पर कटाई करने चढ़े ग्रामीण की गिरने से मौत हो गई। थाना बार क्षेत्रांतर्गत ग्राम मिर्चवारा निवासी अनिरुद्ध सिंह (50) खेत पर खड़े हुए नीम के पेड़ की कटाई छटाई करने के लिए पेड़ पर चढ़कर लकड़ियां काट रहा था, तभी लकड़ियों को काटते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और वह जमींन पर गिरकर लहूलुहान होकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
वहां से निकलने वाले राहगीरों ने जब उसे देखा तो इस घटना की सूचना उसके परिजनों को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने घटनास्थल पर अनिरुद्ध को मृत अवस्था में पाया। इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गयी।