विजेंद्र गुुप्ता बाधा डालने के कारण सदन से बाहर हुए
दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल ने सदन में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुुप्ता को सदन की कार्यवाही में बाधा डालने पर आज दिन भर के लिए सदन से निष्कासित कर दिया;
नयी दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल ने सदन में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुुप्ता को सदन की कार्यवाही में बाधा डालने पर आज दिन भर के लिए सदन से निष्कासित कर दिया, सदन की कार्यवाही शुरू होते ही गुप्ता ने भूमि सौदे में कथित भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाना चाहा लेकिन अध्यक्ष ने इसकी अनुमति नहीं दी ।
गुप्ता लगातार अपनी बात रखने का प्रयास करते रहे । इस पर अध्यक्ष ने कहा कि सदन का यह विशेष सत्र भारतीय लोकतंत्र के लिए अहम मुद्दे पर विचार के लिए बुलाया गया है । उन्होंने श्री गुप्ता से बार -बार शांत होने और अपनी सीट पर बैठने का अनुरोध किया लेकिन भाजपा नेता जब अपनी बात पर अडे रहे तो उन्हें सदन से दिन भर के लिए बाहर जाने के लिए कहा ।
गुप्ता जब बाहर नहीे गये तो अध्यक्ष ने मार्शलों को उन्हें बाहर ले जाने के निर्देश दिये और मार्शल उन्हें बाहर ले गये । उसके बाद अध्यक्ष ने आम आदमी पार्टी की अलका लांबा को ‘ईवीएम में छेडछाड ’ के मुद्दे पर अपनी बात रखने की अनुमति दी ।
यह विषय आज की कार्यसूची में निर्धारित था । गोयल ने सदन की कार्यवाही शुरू हाेते ही सदस्यों को आगाह कर दिया था कि यह सत्र खास मुद्दे पर चर्चा के लिए बुलाया गया है और सदस्यों को सिर्फ इसी विषय पर अपनी बात रखने की अनुमति दी जाएगी ।
उन्होंने चेतावनी दी थी कि यदि कोई सदस्य इसमें बाधा डालने की कोशिश करेगा तो उसे निष्कासित कर दिया जाएगा । कार्यवाही शुरू होने पर सदन ने छत्तीसगढ के सुकमा में अप्रैल में नक्सली हमले में शहीद 25 जवानों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा ।