विजयन ने केरल के नौ जिलों को सूखा प्रभावित घोषित करने का निर्णय लिया
केरल सरकार ने नौ जिलों को सूखा प्रभावित घोषित करने का निर्णय लिया है। ;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-28 14:16 GMT
तिरुवंतपुरम। केरल सरकार ने नौ जिलों को सूखा प्रभावित घोषित करने का निर्णय लिया है। राज्य के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने यहां जारी आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कन्नूर, अालप्पुषा, इदुक्की, कासरगोड, कोझीकोडे, पल्लाड, वयनाड, त्रिशूर और मलप्पुरम को सूखा प्रभावित घोषित किया जायेगा।
मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने एक बैठक में प्राधिकरण को इस बारे में निर्देश दिये कि जिलों में सतह और भूमिगत जल के अभाव, बारिश की कमी और खारे पानी को देखते हुए इसकी औपचारिक घोषणा की जाए।