विजय सांपला ने अमित शाह को भेजा इस्तीफा
पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष विजय सांपला ने अपना इस्तीफा दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह को भेजा ।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-01-17 11:19 GMT
नई दिल्ली। पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष विजय सांपला ने अपना इस्तीफा दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह को भेजा लेकिन उनका इस्तीफा अभी तक मंजूर नहीं किया गया हं । आज वह अमित शाह से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि विजय सांपला टिकट बंटवारे में अपनी अनदेखी से नाराज हैं। सांपला केंद्रीय राज्यमंत्री भी हैं। उन्होंने पंजाब प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की है।
सांपला ने बीजेपी नेतृत्व को अपनी नाराज़गी के कारणों के बारे में सूचित कर दिया है। उनका कहना है कि जब टिकट बंटवारे में उनकी नहीं सुनी गई तो वो पद पर क्यों रहें। कहा जा रहा है कि सांपला भाजपा द्वारा फगवाड़ा से सोमप्रकाश को टिकट दिए जाने से नाराज हैं।