शाही इमाम से विजय गोयल ने की मुलाकात, इमाम ने गोयल को दिलाई मॉब लिंचिंग की याद 

 केन्द्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नेता विजय गोयल ने आज भाजपा के ‘संपर्क फाॅर समर्थन’ अभियान के तहत जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना सैयद अहमद बुखारी से मुलाकात की

Update: 2018-06-09 18:07 GMT

नयी दिल्ली।  केन्द्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नेता विजय गोयल ने आज भाजपा के ‘संपर्क फाॅर समर्थन’ अभियान के तहत जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना सैयद अहमद बुखारी से मुलाकात की।

'संपर्क से समर्थन' अभियान के तहत आज शाही इमाम मौलाना सैयद अहमद बुखारी जी से उनके निवास पर मुलाकात कर मोदी सरकार की चार साल की उपलब्धियों से अवगत कराया! pic.twitter.com/DMCfdhyuWl

— Vijay Goel (@VijayGoelBJP) June 9, 2018


 

भाजपा नेता पार्टी के इस अभियान के तहत देश भर में अपने-अपने क्षेत्र में प्रतिष्ठित लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और इसी क्रम में श्री गोयल जामा मस्जिद जाकर मौलाना बुखारी से मिले और मोदी सरकार के चार वर्ष के कामकाज के बारे में अवगत कराया।

मौलाना बुखारी ने बाद में पत्रकारों से बातचीत में कहा “वह मुझसे मिलने आये थे किंतु देश में मुसलमानों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है और उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। आम चुनाव में अब एक वर्ष ही शेष रह गया है । इस अवधि में भाजपा सरकार यदि मुसलमानों के लिए कुछ करती है तो उसका स्वागत किया जायेगा लेकिन हमें भाजपा से बहुत शिकायतें हैं।

      

भाजपा के ‘संपर्क फाॅर समर्थन’ अभियान का श्रीगणेश पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने किया और वह योग गुरु राम देव, उद्योगपति रतन टाटा, पूर्व क्रिकेटर कपिल देव, बाॅलीवुड अदाकारा माधुरी दीक्षित, संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप और पूर्व थल सेना अध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग के अलावा कई हस्तियों से मुलाकात कर चुके हैं।

Tags:    

Similar News