खुले में शौचमुक्त बनाने के लिए ग्रामीणों को किया जागरुक

अतिरिक्त जिला उपायुक्त कार्यालय द्वारा खंड के सभी गावों को खुले में शौचमुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.......;

Update: 2017-06-18 16:18 GMT

होडल। अतिरिक्त जिला उपायुक्त कार्यालय द्वारा खंड के सभी गावों को खुले में शौचमुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए ग्राम पंचाय,ब्लाक समिति,जिला परिषद व नगर परिषद के सदस्यों को  शामिल किया गया है। खुले में शौचमुक्त बनाने के लिए ग्राम स्तर पर कमेटियों का गठन किया गया है जिसमें शामिल सदस्य ग्रामीणों को खुले में शौच ना जाने और उनसे होने वाली बीमारियों के बारे में जागरुक किया जा रहा है।

इस अभियान के तहत कमेटी में शामिल सदस्य घरों से निकलने वाली गंदगी को गांव से दूर डलवाने,खुले में शौच जाने से रोकने,जल संरक्षण व स्वच्छ भारत मिशन जैसे कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। जिला परियोजना अधिकारी नवीन शर्मा के नेतृत्व में खंड समन्वयक चेतराम, परमवीर, सुखबीर,योगेंद्र व पूजा द्वारा इस अभियान को खंड के सभी गावों में चलाया जा रहा है जिसकी शुरुआत बामनीखेड़ा से की गई। टीम के सदस्य अब इस अभियान को सफल बनाने के लिए सरकारी स्कूलों के बच्चों को शामिल किया जा रहा है जो रैलियों के माध्यम से ग्रामीणों केा स्वच्छता के प्रति जागरुक कर रहे हैं। 

खंड की 34 पंचायतों के ग्रमीणों को खुले में शौचमुक्त बनाने के प्रति जागरुक किया जा रहा है। जिला परियोजना अधिकारी नवीन शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के सभी गावों को खुले में शौचमुक्त बनाना ही मुख्य लक्ष्य है जिसके लिए गठित की गई टीमों के सदस्य गांवों में डोर टू डोर पहुंचकर ग्रामीणों को जागरुक कर संदेश से अवगत कराने का कार्य कर रहे हैं। 

Tags:    

Similar News