'फ्लेम' ओटीटी प्लेटफार्म पर बनी दर्शकों की पसंद

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बॉलीवुड निर्देशक राजीव रुइया निर्देशित हिंदी फिल्म 'फ्लेम : एन अनटोल्ड लव स्टोरी' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी रिलीज के एक सप्ताह बाद भी मजबूत पकड़ बनाए हुए है।;

Update: 2020-04-13 19:53 GMT

मुंबई | राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बॉलीवुड निर्देशक राजीव रुइया निर्देशित हिंदी फिल्म 'फ्लेम : एन अनटोल्ड लव स्टोरी' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी रिलीज के एक सप्ताह बाद भी मजबूत पकड़ बनाए हुए है। यह फिल्म हंगामा पिक और एमएक्स प्लेयर पर दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों (कैन्स सहित) में दिखाई और सराही जा चुकी 'फ्लेम : एन अनटोल्ड लव स्टोरी' को कोरोनावायरस के कारण देश में जारी लॉकडाउन के दौरान पिछले तीन अप्रैल को 12 प्रमुख ओटीटी प्लेटफार्म्स पर एकसाथ रिलीज किया गया था, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी हंगामा पिक्स और एमएक्स प्लेयर पर टॉप पर बनी हुई है।

राजीव रुइया के अनुसार, यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित एक फेस्टिवल फिल्म है, जिसे दर्शक देश में लॉगू लॉकडाउन के दौरान काफी पसंद कर रहे हैं।

बच्चों की फिल्म 'ओ माय फ्रेंड गणेशा' के लिए निर्देशन का राष्ट्रीय पुरस्कार पा चुके राजीव एस. रुइया ने आईएएनएस को फोन पर बताया कि 'फ्लेम..' बॉलीवुड में उनकी छवि को बदलने का काम करेगी, ऐसी उन्हें उम्मीद है।

फिल्म में हृषिता भट्ट, हेमंत पांडे, राजकुमार कनोजिया के अलावा हॉलीवुड अभिनेता जॉन डेलॉन्ग और मिस पोलैंड नतालिया प्रमुख भूमिकाओं में हैं। हृषिता भट्ट ने फिल्म एक बोल्ड भूमिका निभाई है, जबकि अपनी कॉमेडी के लिए पहचाने जाने वाले हेमंत पांडे ने अपनी छवि से अलग मुख्य खलनायक का किरदार निभाया है।

हेमंत इस फिल्म को अपने करियर की एक निर्णायक फिल्म मानते हैं। वह कहते हैं कि इस फिल्म ने उन्हें वह मौका दिया है, जिसका उन्हें लंबे समय से इंतजार था। उन्होंने कहा कि इस फिल्म के बाद अब लोग उन्हें एक कॉमेडियन की छवि से बाहर निकलकर देखने लगे हैं।

वरुण सिंह द्वारा प्रस्तुत और अ हर्टकोर पिक्च र्स प्रा.लि. प्रोडक्शन द्वारा निर्मित इस फिल्म की स्क्रिप्ट राजीव रुइया ने ही लिखी है।

Full View

Tags:    

Similar News