विदिशा: उज्ज्वला योजना के तहत 87 हज़ार कनेक्शन देने का लक्ष्य
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी उज्ज्वला योजना के तहत मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में जून तक करीब 87 हजार कनेक्शन बांटे जाने का लक्ष्य रखा गया है
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-17 12:33 GMT
विदिशा। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी उज्ज्वला योजना के तहत मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में जून तक करीब 87 हजार कनेक्शन बांटे जाने का लक्ष्य रखा गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी मोहनलाल मारू ने बताया कि योजना के तहत जिले में अब तक 66 हजार 201 घरों में गैस कनेक्शन प्रदाय किये जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि आगामी 30 जून तक जिले के 87 हजार गरीबों के घरों में सुरक्षित एवं सुलभ ईंधन की आपूर्ति सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि रसोई गैस के प्रयोग और सुरक्षा के प्रति जनजागृति हेतु जिले में 500 से अधिक शिविर लगाकर ग्रामीण महिलाओं को जागरूक किया जा चुका है। जिले में घरेलू गैस के प्रयोग और सुरक्षा के मद्देनजर जागरूकता के व्यापक प्रयास किये जा रहे हैं।