मेरठ : विधायक ने कांवरियों को बांटे फल
दक्षिण विधानसभा से भाजपा विधायक डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने श्रावण मास से दूसरे सोमवार पर शास्त्रीनगर ए-ब्लॉक स्थित शिव मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना की;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2019-07-30 18:27 GMT
मेरठ। दक्षिण विधानसभा से भाजपा विधायक डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने श्रावण मास से दूसरे सोमवार पर शास्त्रीनगर ए-ब्लॉक स्थित शिव मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना की। एल-ब्लॉक चौराहा स्थित एम.सी.सी. अस्तपाल द्वारा लगाए गए कावड़ सेवा शिविर में शिव भक्त कावड़ियों को फल वितरित किये साथ ही साथ उन्हें प्रतीक चिन्ह भी दिया। जाहिदपुर स्थित लोहिया मंडी के पास सर्वसमाज, रिठानी में रिठानी व्यापार संघ, एन एच-58 स्थित एपेक्स कॉलेज के पास लगे कैम्प में जाकर कावड़ियों का हाल-चाल जाना।
इस मौके पर पप्पू गुर्जर, अमरीश चपराना, रजनीश पंवार, डॉ. नवीश, रिठानी व्यापार संघ अध्यक्ष सुनील कुमार, अंकित भड़ाना, सुमित भड़ाना, रोबिन भड़ाना, राजकुमार मांगलिक, राहुल लोधी, सुनील अग्रवाल, राजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।