घरेलू सिलेंडर में घटतौली करते हाॅकर का वीडियो वायरल
कस्बे में स्थित एक गैस ऐजेंसी के टैम्पू में बैठकर घरेलू गैस सिलेंडर से गैस निकालते हुये एक हाॅकर का वीडियों सोशल मीडिया के व्हाट्सअप प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है;
जेवर। कस्बे में स्थित एक गैस ऐजेंसी के टैम्पू में बैठकर घरेलू गैस सिलेंडर से गैस निकालते हुये एक हाॅकर का वीडियों सोशल मीडिया के व्हाट्सअप प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसको लेकर क्षेत्र के लोग अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं लोगों गैस ऐजेंसी व हाॅकर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। गैस ऐजेंसी के मैनेजर ने टैम्पू पर एजेंसी के नाम का गलत उपयोग करने का आरोप लगाते हुये हाॅकर को फर्जी बताया है।
जेवर क्षेत्र में उपभोक्ताओं को घरेलू गैस उपलब्ध कराने के लिये आपपास क्षेत्र में स्थित गैस ऐजेंसियों द्वारा टेम्पो व अन्य वाहन लगाये हैं। शनिवार को एक एजेंसी का नाम लिखा हुआ एक टेम्पो जेवर बांगर स्थित आर एंड आर काॅलौनी में पहुंचता है तथा साईड में खड़ा होकर एक सिलेंडर से दूसरे सिलेंडर में गैस पलटी करने लगता है। उसी दौरान कुछ लोगों की नजर उस पर पड़ जाती है।
लोगों ने उसी समय अपने मोबाइल में हाॅकर की हरकत का वीडियो तैयार कर लिया तथा उसे व्हाटसअप पर वायरल कर दिया। उसके बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाऐं देनी षुरू कर दी।
ज्यादातर लोगों का मानना है कि उन्हें एजेंसी द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे सिलेन्डरों में दो से तीन किलोग्राम तक गैस कम मिल रही है। जिसकी वजह से उन्हें दो सौ से तीन सौ रूपये प्रति सिलेन्डर का चूना लगा रहा है। शिकायत करने पर भी ऐजेंसी संचालकों द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जाता है। छांटकर सिलेन्डर लेने पर भी उपभोक्ताओं को कम वजन का ही सिलेन्डर लेने के लिये विवश होना पड़ता है।
जेवर इंडेन गैस सेवा के प्रबंधक भीम सिंह छौंकर ने बताया कि वायरल हो रहे वीडियो में उनकी गैस ऐजेंसी के नाम से टेम्पो दिखाई दे रहा है। जबकि न तो यह टेम्पो उनकी ऐजेंसी का है और न ही हाॅकर ऐेजेंसी पर काम करता है। उनकी ऐजेंसी को बदनाम करने के लिये किसी अन्य व्यक्ति द्वारा साजिष की जा रही है।
वीडियो के आधार पर टेम्पो व दिखाई दे रहे सप्लायरों के खिलाफ कोतवाली में शिकायत कर कार्यवाही की जायेगी। वहीं लोगों ने एजेंसी की मिली भगत से ही खेला किये जाने का आरोप लगाया है। इंडेन गैस के एरिया मैनेजर से सम्पर्क नहीं हो सका।