साल 2000 में खुद के पहने बर्बेरी बंडाना पर हंस पड़ी विक्टोरिया बैकहम

गायिका फैशन डिजाइनर विक्टोरिया बेकहम ने खुद अपना ही मजाक उड़ाया है।;

Update: 2019-09-18 15:03 GMT

लंदन । गायिका फैशन डिजाइनर विक्टोरिया बेकहम ने खुद अपना ही मजाक उड़ाया है। अपने द्वारा साल 2000 में पहने गए बर्बेरी बंडाना के लिए खुद का ही मजाक उड़ाते हुए उन्होंने कहा कि वह 'इसे फिर कभी कतई नहीं पहनेंगी'। पूर्व स्पाइस गर्ल ने कहा कि वह दुनिया के लिए अपने स्टाइल सेंस को नहीं बदलेंगी।

ग्लैमर यूके को इंटरव्यू देने के दौरान गायिका ने कहा, "मैं उस समय की हर चीज को अच्छा ही मानती हूं और उन्हें उस सफर का हिस्सा मानती हूं, जिसकी बदौलत मैं आज यहां हूं। ईमानदारी से कहूं तो मुझे उन तस्वीरों से शर्मिदगी नहीं होती है। क्या मैं आज के दौर में बर्बेरी बंडाना पहन सकती हूं? बिलकुल नहीं! लेकिन उस समय मुझे यह पहनना सही लगा था और मैंने और डेविड ने जो हासिल किया है मुझे उस पर गर्व है।"


Full View

Tags:    

Similar News