अपराधी की लाठियों से पीट पीटकर हत्या

राजस्थान में चित्तौडग़ढ़ जिले के मंडफिया थाना क्षेत्र में एक कुख्यात अपराधी की कल रात लाठियों से पीट पीटकर हत्या कर दी गई

Update: 2019-06-17 00:45 GMT

चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौडग़ढ़ जिले के मंडफिया थाना क्षेत्र में एक कुख्यात अपराधी की कल रात लाठियों से पीट पीटकर हत्या कर दी गई। 

थानाधिकारी रेखा शर्मा ने आज बताया कि शनिवार रात भाटोली गुजरान के कुख्यात अपराधी श्रवण बावरी को उसी के चाचा एवं भाईयों ने पारिवारिक झगड़े के चलते लाठियों से पीट पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घटना के बाद परिजन उसे उपचार के लिए मंडफिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए, जहां से उसे चित्तौड़गढ़ भेज दिया गया। हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने उसे उदयपुर भेजा लेकिन उदयपुर ले जाने के दौरान श्रवण बावरी की रास्ते में ही मौत हो गई। 

उन्होंने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक की मां सोहनीबाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने चाचा एवं उसके पुत्रों के खिलाफ मामला दर्ज करके चाचा सहित तीन युवकों हिरासत में लिया है। मृतक मृतक मंडफिया थाने का हिस्ट्रीशीटर था और उसके खिलाफ चित्तौड़गढ़ जिले के विभिन्न थानों सहित मध्यप्रदेश में भी हत्या, नकबजनी और जानलेवा हमले के 28 मामले दर्ज हैं।

Full View

Tags:    

Similar News