शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान चोरी कि स्कूटी सवार दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है;

Update: 2018-03-30 14:44 GMT

गाजियाबाद। कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान चोरी कि स्कूटी सवार दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि आला अधिकारियों के नेतृत्व में बृहस्पतिवार सुबह थाना कोतवाली प्रभारी जयकरण सिंह व बस अड्डा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अतुल कुमार चौहान ने मय टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ समय में दो शातिर वाहन चोर नीली चोरी कि स्कूटी द्वारा मोर्चरी कि ओर से जी.टी रोड कि ओर से गुजरेगें। बता दें कि मिली पक्की सूचना से पुलिसकर्मी सतर्क हो गए थे और उन्होंने दोनों वाहन चोरों को उपरोक्त स्थान के इर्द.गिर्द से घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया।

प्रभारी निरीक्षक जयकरण सिंह का कहना है कि अभियुक्तगणों ने अपनी निशानदेही पर पुलिस को इको पार्क कि झाड़ियों से चोरी कि एक स्कूटी सहित बारह चोरी के दोपहिए वाहन व दो चाकू बरामद कराए है। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने पुलिस को अपना नाम अवधेश कुमार पुत्र वेद प्रकाश निवासी न्यू मिनाक्षी पुरम थाना गंगानगर जनपद मेरठ व मुरादी उर्फ इमरान पुत्र अजमेरी निवासी नया बाजार थाना सदर जनपद मेरठ बताया है।

अभियुक्तगणों का अपराधिक इतिहास खंगालने के बाद पुलिस का कहना है कि इनके विरुद्ध जनपद गाजियाबाद में लगभग आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है।फिलहाल पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए इनके विरुद्ध मुकदमा दर्जकर कर इन्हें जेल भेज दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News