आरजी कर मामला : दोषी की सजा के ऐलान के खिलाफ बंगाल सरकार ने हाईकोर्ट का किया रुख, मामले की सुनवाई 27 जनवरी को होगी

पश्चिम बंगाल सरकार ने आरजी कर मामले में दोषी संजय रॉय को आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के ट्रायल कोर्ट के फैसले के खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच का दरवाजा खटखटाया है। इस मामले की अगली सुनवाई 27 जनवरी को होगी

Update: 2025-01-22 13:42 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने मंगलवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाकर राज्य संचालित आर.जी.कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में दोषी संजय रॉय को आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के विशेष अदालत के फैसले को चुनौती दी। इस मामले की अगली सुनवाई 27 जनवरी को होगी।

Full View

Tags:    

Similar News