उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने नागरिकों से की कोविड वैक्सीन लगवाने की अपील

 उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सभी नागरिकों से कोविड वैक्सीन लगवाने की अपील की है;

Update: 2021-04-07 12:47 GMT

नयी दिल्ली।  उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सभी नागरिकों से कोविड वैक्सीन लगवाने की अपील की है।

उप राष्ट्रपति  नायडू ने बुधवार को यहाँ जारी एक संदेश में कहा कि कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ अपने प्रयासों को और तेज़ किया जाना चाहिए और सभी नागरिकों को अपने आचार, व्यवहार में हर संभव सावधानी बरतनी चाहिए।

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आज कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ अपने प्रयासों को और तेज़ करें। सभी नागरिकों से आग्रह करता हूं कि अपने आचार, व्यवहार में हर संभव सावधानी बरतें, पौष्टिक आहार लें जिससे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़े, स्वस्थ जीवन शैली अपनाएं। #WorldHealthDay #HealthDay

— Vice President of India (@VPSecretariat) April 7, 2021

उन्होंने ने कहा कि पौष्टिक आहार लिया जाना जिससे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़े। सभी को स्वस्थ जीवन शैली अपनानी चाहिए।

On #WorldHealthDay today, let us redouble our efforts to defeat the COVID-19 pandemic. I urge every citizen to strictly follow covid appropriate behaviour & also boost one’s immunity by consuming nutritious diet & adopting a healthy lifestyle. #HealthDay

— Vice President of India (@VPSecretariat) April 7, 2021

उप राष्ट्रपति नायडू ने कहा, “टीकाकरण के लिए पात्र हर नागरिक से आग्रह करता हूं कि वे जल्दी से जल्दी वैक्सीन लगवाएं।”

टीकाकरण के लिए पात्र हर नागरिक से आग्रह करता हूं कि वे जल्दी से जल्दी वैक्सीन लगवाएं।

स्वामी विवेकानंद ने कहा था अपनी सेहत पर कड़ी नज़र रखें, बाकी हर चीज़ उसके अधीन है। #WorldHealthDay #HealthDay

— Vice President of India (@VPSecretariat) April 7, 2021

उन्होंने स्वामी विवेकानंद का उल्लेख करते हुए कहा था कि अपनी सेहत पर कड़ी नज़र रखें, बाकी हर चीज़ उस पर निर्भर है।

Tags:    

Similar News