उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने मैनचेस्टर हमले की कड़ी निंदा की

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने ब्रिटेन के मैनचेस्टर में एक संगीत कार्यक्रम में हुए हमले की कड़ी निंदा की है। इस हमले में 19 लोग मारे गये और 50 से अधिक घायल हो गये;

Update: 2017-05-23 12:12 GMT

नयी दिल्ली। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने ब्रिटेन के मैनचेस्टर में एक संगीत कार्यक्रम में हुए हमले की कड़ी निंदा की है। इस हमले में 19 लोग मारे गये और 50 से अधिक घायल हो गये।

श्री अंसारी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में भारत की जनता ब्रिटेन के लोगों के साथ हैं। उन्हाेंने एक संदेश में कहा कि उनकी संवेदनाएं हताहतों के परिजनों के साथ हैं और वह उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, “मैं मैनचेस्टर में एक संगीत कार्यक्रम में हुए विस्फोट में निर्दोष लोगाें की मौत और कई लोगों के घायल होेने की खबर से स्तब्ध हूं।”

गौरतलब है कि उत्तरी शहर मैनचेस्टर में अमेरिकी गायिका एरियाना ग्रांडे के एक कार्यक्रम के दौरान हुए बम विस्फोट में 19 लोगों की मौत हो गयी और 50 से अधिक लोग घायल हो गये।

Tags:    

Similar News