एक दिवसीय दौरे पर तमिलनाडु पहुंचे उपराष्ट्रपति, करुणानिधि से करेंगे मुलाकात
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू तमिलनाडु के एक दिवसीय दौरे पर आज यहां पहुंच गये;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-29 12:16 GMT
चेन्नई। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू तमिलनाडु के एक दिवसीय दौरे पर आज यहां पहुंच गये। वह द्रमुक अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि का हाल चाल जानने कावेरी अस्पताल आएंगे।
उपराष्ट्रपति की अगवानी में तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित, उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम, राज्य के मंत्री डी जयकुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी चेन्नई हवाई अड्डा पहुंचे थे।
उपराष्ट्रपति तारामनी में एम एस स्वामीनाथन रिसर्च फाउंडेशन में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद करुणानिधि का हालचाल जानने जायेंगे। दिल्ली रवाना होने से पहले वह ताज होटल में नेत्र विज्ञान से जुड़े सम्मेलन के समापन समारोह में भी भाग लेंगे।